Delhi Metro Kid Peeing On Platform: : दिल्ली मेट्रो के आए दिन कई तरह के वीडियोज सामने आते रहते हैं. अब जो आया है वो देख आप भी गारंटीड यही कहेंगे कि- बेसिक सिविक सेंस ही नहीं है. दरअसल, एक पिता अपने बच्चे को लेकर मेट्रो ट्रैक पर पेशाब करवा रहा था. जिसे देख एक शख्स ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. वीडियो देख कई यूजर्स ने जमकर लताड़ा लिखा- ‘फाइन मारो इनपे ये नहीं सुधरेंगे.

क्लिप में एक शख्स, अपने बेटे को दिल्ली मेट्रो के इंद्रलोक स्टेशन पर पटरियों पर टॉयलेट कराता नजर आया है। जिसकी वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बना ली और इंटरनेट पर डाल दी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुई तो शख्स की हरकत को लेकर कमेंट सेक्शन में बहस छिड़ गई।

वीडियो की शुरुआत में शख्स कहता है कि ‘ये यहां पर देखना, बच्चा टॉयलेट कर रहा है।’ पैसेंजर कैमरे पर यह घटना रिकॉर्ड करते हुए कहता है कि ‘बच्चा यहां मेट्रो स्टेशन पर टॉयलेट कर रहा है, इन्हें (संभवत: उसके पापा) कोई शर्म नहीं आ रही है। पब्लिक प्लेस पर इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर बच्चे को टॉयलेट करवा रहे हैं। एक बार शक्ल देख लो इनकी।’

पूरी वीडियो में बच्चे को मेट्रो की पटरियों पर बाथरूम कराने वाला शख्स, वीडियो बना रहे बंदे को पलटकर जवाब नहीं देता है। इसी के साथ करीब 22 सेकंड की यह फुटेज खत्म हो जाती है। जिस पर अब जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

​मेट्रो स्टेशन पर ऐसा क्यों?

@TazaTamacha ने X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- ट्रेन में और रेलवे स्टेशन पर शौचालय गंदे होते हैं। समझ आता है कि आप इस्तेमाल नहीं कर सकते, पर मेट्रो स्टेशन पर तो शौचालय होते हैं, साफ भी रहते हैं। फिर क्यों यार? इस वीडियो को पोस्ट किए जाने से लेकर खबर लिखे जाने तक 3 लाख 80 हजार के ऊपर व्यूज और साढ़े 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं पोस्ट पर 600+ कमेंट्स भी आए हैं।

मेट्रो स्टेशन पर शख्स की इस हरकत को कमेंट सेक्शन में हर कोई गलत ठहरा रहा है। एक यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग हैं, यहां तो ओवरहेड वायरिंग थी तो ठीक था। लेकिन अगर कोई मेट्रो या रेलवे सिस्टम में सीधे इलेक्ट्रिक रेल पर पेशाब कर दें, तो बिजली का झटका लगने का असली खतरा होता है। दूसरे यूजर ने कहा कि इसे सजा मिलनी चाहिए। इस बच्चे ने सीख लिया है कि खुले में पेशाब/शौच करना नॉर्मल है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m