Bihar News: वेस्ट चंपारण जिले के बगहा में शादी के 12 साल बाद दहेज में बुलेट बाइक के लिए पति ने दूसरी शादी रचा ली है. मामला बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बसंतपुर बाजार वार्ड नंबर 1 का है. मामले में पत्नी ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

प्राथमिक दर्ज

वहीं, महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि सिसवा बसंतपुर बाजार वार्ड नंबर 1 निवासी युवक की पत्नी की शिकायत पर उसके पति, ससुर, सास, पति के 3 भाई, बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा जागिराहा निवासी युवक की पत्नी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

‘प्रताड़ित करने लगा’

पीड़िता ने पुलिस से बताया है कि उसका मायके श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहा शेख टोली वार्ड नंबर 9 में है. मई 2013 में उसकी शादी यहां के एक युवक से हुई. शादी के 5 वर्ष के बाद आरोपित दहेज में बुलेट बाइक के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा, जबकि शादी के समय ही उसके पिता व भाइयों ने दहेज में आभूषण, नकद, कपड़े व ढेर सारे सामान दिया था.

दूसरी शादी का मामला

बाद में पति दहेज में बुलेट बाइक की मांग करने लगा और पति के घर वाले मांग पूरा करवाने के लिए दबाव देने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर पति की दूसरी शादी करवाने की धमकी देने लगे. पीड़िता ने पुलिस से बताया है कि उसे 8 और 4 वर्ष की 2 पुत्रियां है. उनके परवरिश और पति को विदेश जाकर कमाने के लिए उसके मायके वालों ने वर्ष 2020 में कर्ज लेकर पति को 80 हजार रुपये भी दिया था. इस बीच उसका पति दूसरी शादी कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: अपने पति को छोड़ प्रेमी संग भागी विवाहिता, जानें पूरा मामला