संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के काली पठार क्षेत्र में शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। मानसिक तनाव  में 5 बेटियों के पिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का एक बेटा भी है। मृतक ने अपने हाथ और पैर समेत विभिन्न हिस्सों में सुसाइड नोट बांधकर गले में फांसी का फंदा कसकर दो मंजिला मकान से कूद गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं पांच बच्चियों और एक बच्चे के सिर से उनके पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया। 

इसे भी पढ़ेः 6वीं के छात्र ने की आत्महत्याः मम्मी-पापा शादी पार्टी में लेकर नहीं गए तो गुस्से में लगा ली फांसी 

जानकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में कई लोगों के नाम लिखे हुए हैं। युवक सभी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। हालांकि मामले पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।  इधर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हाल है।

इसे भी पढ़ेः आस्था या अंधविश्वास! नर्मदा नदी में पिछले 5 दिन से बैठी नाबालिक को पूजने पहुंच रहे लोग, शहपुरा विधायक ने भी किए दर्शन, प्रशासन-पुलिस को अबतक नहीं लगी भनक 

शनिवार का दिन लोधी परिवार के लिए मातम बनकर आएगा यह किसी को नहीं पता था 5 बच्चियों और एक लड़के के पिता मोहन लोधी शनिवार सुबह अपने दो मंजिल मकान से फांसी का फंदा पहनकर छलांग लगा दी और लटक गया। हादसे के बाद आनन-फानन में परिवार के लोगों ने सुबह देखा तो मोहन फांसी के फंदे से झूले दिखाई दिया। बड़ी बात तो यह देखने को मिली की मृतक मोहन के पूरे शरीर में सोसाइट नोट बंधे हुए थे। नोट में मौत का कारण भी बताया गया साथ ही कई लोगों के नाम भी मृतक साइट नोट में लिखे हुए हैं।

इसे भी पढ़ेः बड़ी खबरः होटल के कमरे में भाजपा नेता की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

इस संबंध में टीआई वीरेंद्र सिंह ने मीडियो को कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं  एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि मृतक से सुसाइ़ड नोट मिला है। जिसकी जांच की जा रही है, जो भी जांच में सामने आएगा। उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus