दीपक ताम्रकर, डिंडौरी। एमपी के आदिवासी जिला डिंडोरी में शहपुरा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालपुर से एक अजीब मामला सामने आया है। ग्राम मालपुर में मां नर्मदा नदी ( mother narmada river)  में बीते 5 दिनों से नाबालिक दिन-रात लगातार बैठी हुई है। लोगों का मानना है कि युवती मां नर्मदा की आस्था को लेकर बैठी हुई है। इसके दर्शन को अब काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। जो उसपर फूल और प्रसाद चढ़ाकर आरती कर पूजा कर रहे हैं। हर दिन काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। 

शहपुरा से कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी (Congress MLA Bhupendra Maravi) भी जानकारी के बाद युवती के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कैमरे को बंद करवाया। वहीं इसकी जानकारी प्रशासन-पुलिस को अबतक नहीं लगी है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना की अंडरग्राउंड टनल धंसी, 9 मजदूर दबे, 5 को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम शिवराज ने घटना पर जताया दुख 

जानकारी के अनुसार युवती ग्राम अमेरा निवासी सावित्री बताई जा रही है। युवती बीते 5 दिनों से कड़कड़ाती ठंड में नर्मदा नदी के बीचों बीच बैठी हुई है। ग्रामीण अपनी समस्या और दुख लेकर उस युवती के पास नारियल, चुनरी और अगरबत्ती लेकर पहुंच रहे हैं। युवती भी ग्रामीणों को कुछ बताती है लेकिन वह सार्वजनिक नहीं होता है।

ग्रामीण युवती पर मीडिया को जाने नहीं दे रहे 

मालपुर गाव के नर्मदा नदी में बीते 5 दिनों से लोगों का हुजूम लगा हुआ है कि आखिर युवती के पास ऐसी कौन सी शक्ति है कि वह 5 दिनों से अनवरत नर्मदा नदी में 24 घंटों से बैठी हुई है। वहीं इस नजारे को जो भी अपने कैमरे में कैद करना चाहता है तो मौजूदा लोग सख्ती के साथ दबाव बनाते हुए कैमरे बंद करवा देते हैं।कोई भी व्यक्ति इस विषय को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहता है। ग्रामीणों ने मीडिया वालों को भी युवती तक जाने नहीं दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः 6वीं के छात्र ने की आत्महत्याः मम्मी-पापा शादी पार्टी में लेकर नहीं गए तो गुस्से में लगा ली फांसी 

आखिर कर क्या रहा है प्रशासन

5 दिनों से युवती कड़कड़ाती ठंड में नर्मदा नदी में बैठी हुई है। आसपास क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की कतार लग रही है लेकिन इसे रोकने न तो मौके पर शहपुरा पुलिस पहुँची और न ही प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा,पहुँचे तो क्षेत्रीय विधायक भूपेंद्र मरावी को अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए युवती को प्रणाम कर चलते बने। अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है तो जिम्मेदार कौन होगा ? क्या वाकई युवती के पास कोई दिव्य शक्ति है, जिसके चलते वह नर्मदा नदी में बीते 5 दिनों से बैठी हुई है। ग्रामीणों की दुखों को सुन रही है। यह सवाल हर किसी के मन मे है,अब देखना होगा कि ख़बर लगने के बाद प्रशासन का अगला कदम क्या होता है?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus