यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार रात लगभग 8 बजे कटनी जिले में नर्मदा घाटी परियोजना (Narmada Valley Project)  के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई है। हादसे में 9 मजदूर टनल के अंदर फंस गए। इनमें से 5 मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी की हालत स्वस्थ है। वहीं अंदर टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रात भर से  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ताजा सामाचार मिलने तक SDRF एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में पुलिस और जिला प्रशासन लगा हुआ है। टनल के नीचे फंसे मजदूरों को 9 मीटर का ड्रिल मशीन से होलकर उन्हें निकालने का रेस्क्यू किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने स्लीमनाबाद में हुई घटना का संज्ञान लिया है।  उन्होंने कटनी के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में भी सीएम शिवराज को जानकारी दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में घायल श्रमिकों के इलाज के निर्देश दिए हैं। टनल हादसे की जगह पर भाजपा विधायक प्रणब पांडे ( BJP MLA Pranab Pandey) भी पहुंचे। विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर वार्तालाप कर मौके की जानकारी दी।

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ। यह राहत की बात है कि 9 में से 3 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

मौके पर जिला प्रशासन की टीम है और SDRF की टीम भी सहायता के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। मैं सतत प्रशासन के संपर्क में हूं। ईश्वर से सबके सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कटनी से SDRF की टीम पहुंच गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा व अन्य आला अधिकारी भी वल्लभ भवन (मंत्रालय) में सिचुएशन रूम से बचाव कार्य को मॉनिटर कर रहे हैं।

जून 2023 तक टनल काम पूरा करने के निर्देश

बता दें कि जून 2023 तक अंडर ग्राउंड टनल निर्माण पूरा करने प्रक्रिया शुरू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं, बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल की लागत 799 करोड़ रुपए और लंबाई 11.95 किलोमीटर है। जहां पर स्लीमनाबाद टनल का काम तेजी से कराया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए थे।य़ उन्होंने संबंधितों को तय समय सीमा जून 2023 तक टनल का काम पूरा कराए जाने के लिए निर्देश दिया है।

टनल बनने से 2 लाख हेक्टेयर खेतों को होगा फायदा 

इस टनल के निर्माण से जबलपुर जिले के 60 हजार कटनी जिले की 21 हजार 823 तथा सतना जिले के 1 लाख 59 हजार 655 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। वहीं, इस टनल का निर्माण एजेंसी मैसर्स पटेल कर रही है, जो कि हैदराबाद की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus