Rajasthan News: राज्य सरकार की ओर से इस बार विधायकों को दो टैबलेट दिए जाएंगे. विधायक एक से विधानसभा और दूसरे से घर से काम कर सकेंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अनुसार राजस्थान विधानसभा को पेपरलेस करने की तैयारी है. मानसून सत्र में इसकी शुरुआत होगी.

विधायकों को दो टैबलेट दिए जाएंगे. एक विधानसभा और एक घर के लिए, विधानसभा में कागजी कार्रवाई को खत्म किया जाएगा. विधानसभा में अब सब कुछ ऑनलाइन होगा. वरिष्ठ विधायकों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. देवनानी ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान विधानसभा में पांच हजार सवालों के जवाब नहीं आए थे. इस बार सरकारी विभागों की जवाब संबंधी जवाबदेही तय की जाएगी.

देवनानी ने बताया है कि राजस्थान विधानसभा में सदस्यों की सीटों पर कम्प्यूटर उपकरण स्थापित करने और विधानसभा सचिवालय को पेपरलैस किए जाने के लिए मंगलवार को त्रिपार्टी एमओयू किया गया था. यह त्रिपार्टी मेमोरेंडम ऑफ अण्डर स्टेण्डिंग भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय, राजस्थान सरकार और राजस्थान विधानसभा के मध्य हुआ था. इस एमओयू में भी यह शर्त है कि विधानसभा में प्रत्योक विधायक की सीट पर टैबलेट लगाए जाएंगे. इसके अलावा उनको एक- एक टैबलेट अलग से दिया जाएगा.

गहलोत सरकार ने दिया था आईफोन

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी 23 फरवरी, 2022 को राजस्थान का बजट पेश करने से पहले अपने 200 विधायकों को आईफोन 13 गिफ्ट किया था. उस समय एक फोन की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपए थी. यानी विधायकों के गिफ्ट पर सरकार ने करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए थे. उस वक्त भाजपा के वरिष्ठ विधायकों ने गहलोत के इस तोहफे को ठुकरा दिया था. उससे पिछले साल भी गहलोत सरकार ने बजट पेश करने के ठीक बाद सभी 200 विधायकों को आई- पैड उपहार में दिया था, लेकिन इस बार दिए गए फोन की कीमत 70 हजार रुपए से ऊपर है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें