परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में उस समय पुलिस की संवेदनहीनता उजागर हो गई, जब एक बेटी का पिता पुलिस से गुहार लगाता रहा कि उसकी बेटी को एक युवक लंबे समय से परेशान कर रहा है। लेकिन फिजिकल थाना पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेगी। थाने में सुनवाई नहीं होने से आहत पिता रामनारायण ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पिता रामनरायण कुशवाह का आरोप है कि उसकी बेटी इंदौर में पड़ती है, और वहां एक एक युवक उसे लम्बे समय से परेशान कर रह है। पीड़ित पिता ने बताया कि इंदौर ही नहीं, बल्कि अब शिवपुरी में भी उसकी बेटी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इसकी शिकायत वह कई बार फिजिकल थाने में कर चुके हैं, लेकिन पुलिस उनसे पेसो की मांग करती है। उनकी सुनवाई तक नही कर रही है जिसके चलते उन्हें हताश होकर जहर खाना पड़ा।
READ MORE: स्कूल में महिला रसोइया संग शिक्षक की गंदी करतूत: अश्लील हरकत कैमरे में कैद, गर्ल्स हॉस्टल में आपत्तिजनक सामग्री मिलने से मचा हड़कंप
अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस ही पीड़ितों से पैसों की डिमांड करेगी तो न्याय की गुहार किसके पास लगाई जाएगी। खासकर मामला बच्चियों के अपराध से जुड़ा हो ऐसे में यह और भी ज्यादा गंभीर हो जाता है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में पीड़ित पिता को कब तक न्याय मिलता है ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

