रामकुमार यादव, अंबिकापुर। दरिमा थाना में एक ह्रदय विदारक वारदात सामने आई है. एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे के हाथ पैर बांधकर घर के आंगन में आग के हवाले कर दिया. पीड़ित बच्चे की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी ने युवक की जान बचाई.

इस बात की जानकारी जब नाबालिग युवक के मामा को लगी, तब उसने दरिमा थाने में आकर घटना की पूरी जानकारी दरिमा पुलिस को दी. बताया कि वह अम्बिकापुर श्रीगढ में किराये से रहकर मजदूरी करता है और उसका भांजा जयपुर से 13 जनवरी 2021 को आया था. दूसरे दिन मेरा जीजा जगत राम और गांव का भईरा श्रीगढ आये थे. जो मेरे भांजे को अपने साथ दरिमा अपने घर ले गए. जब मैं दो दिन बाद अपने घर गया तो देखा मेरा भांजा मेरे घर में था. जिसका हाथ, पैर, पेट जला हुआ था.

पूछा तो बताया कि श्रीगढ से आने के बाद दिन शुक्रवार को करीब 11 बजे पिता ने हाथ पैर बांधकर पैरा से घर के आंगन में जला दिया. घायल युवक के मामा ने पुलिस को जानकारी दी कि पिता जगत राम हमेशा मारता पीटता था और जगत जानबूझ कर हत्या करने की नीयत से युवक को जला दिया है. जिस पर दरिमा थाना प्रभारी सलीम के थाने मैं जानकारी देते हुए बताया कि घटना 15 तारीख को घटी हैं.

वहीं आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी पिता के खिलाफ धारा 307 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है. घायल नाबालिग युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा के लिए दाखिल कर दिया गया है, जहां युवक की हालत खतरे से बाहर है.