नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची स्कूटी चलाती हुई नजर आ रही है. स्कूटी में उसके पीछे माता-पिता भी बैठे नजर आ रहे है. और उनके साथ एक छोटा सा बच्चा भी बैठा हुआ है. ये सब बच्चे माता-पिता के लाड प्यार में होता है. जो कि कानून के सामने आ जाए तो गलत हो जाता है. दरअसल एक ऐसा ही मामला कोच्ची में सामने आया है. जहां एक पिता अपनी 5 साल की बेटी से सड़कों पर स्कूटी चलवाते हुए नजर आए. जिसके बाद मोटर विभाग ने बच्ची के पिता का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिता अपनी पत्नी बड़ी बेटी और छोटी बेटी के साथ स्कूटी पर नजर आ रहा है, वीडियो में 5 साल की बच्ची स्कूटी चलाते नजर आ रही है.
एक माइनर से स्कूटी चलवाने के चलते उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है.भारत में ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की उम्र 18 वर्ष है.
वहीं अकसर ही आपने छोटे बच्चों को स्कूटी और बाइक चलाते हुए देखा होगा. माता-पिता अपने बच्चों को छोटी उम्र में ही बाइक और स्कूटी दे देते हैं. जिसके चलते कई बार हादसे भी हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि माता-पिता भी अपनी जिम्मेदारियों को समझे और अपने बच्चों को 18 की उम्र से पहले स्कूटी या बाइक चलाने की अनुमति न दें. और दुर्घटनाओं को होने से बताए.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TP3rxsACCZc[/embedyt]