जून माह के तीसरे रविवार को Father’s Day मनाने की पंरपरा 112 साल पुरानी है. 112 साल पहले 1910 में इसकी शुरुआत हुई थी. तब से लेकर आज तक पिता के सम्मान के रुप में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. पर क्या आप उस बेटी के बारे में जानते है जिसने पहली Father’s Day सेलिब्रेट किया था ? नहीं! तो चलिए आपको उस बेटी की कहानी बताते है

वाशिंगटन में रहने वाली सोनोरा नाम की लड़की की मां के निधन के बाद पिता ने ही अकेले उनकी परवरिश की. पिता ने एक मां की तरह बेटी को प्यार दिया, उसकी सुरक्षा और फिक्र की. सोनोरा को उनकी मां की कमी महसूस नहीं होने दी.

16 साल की उम्र में ही सोनोरा लुईस और उनके पांच छोटे भाई बहन को छोड़कर मां इस दुनिया से चली गई थी. तब से पिता ने वह सब किया जो अमूमन एक मां करती है. सोनोरा के मन में पिता के प्रति सम्मान और प्रेम के भाव ने उन्हें पिता के लिए खास दिन मनाने का मन किया. सोनोरा के पिता का जन्मदिन जून में होता था. इसलिए उन्होंने जून में Father’s Day मनाने की याचिका दायर की.

Also Read – ऐसा है जय भानुशाली का अपनी बेटी तारा के साथ रिश्ता, एक्टर ने किया खुलासा …

फादर्स डे मनाने के लिए अपनी याचिका को सफल कराने के लिए उन्होंने यूएस तक में कैंप लगाए. आखिरकार उनकी मांग पूरी हुई और 19 जून 1910 को पहली बार Father’s Day मनाया गया. बाद में साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को स्वीकार किया. साल 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित कर दिया. बाद में 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने का ऐलान किया.