इस फादर्स डे पर हम बात कर रहे है Bollywood इंडस्ट्री के सबसे अनुशासित परिवार अमिताभ बच्चन के परिवार की.. आपने इस परिवार की झलक जब भी देखी होगी हमेशा हर सदस्य एक दूसरे के प्रति प्यार स्नेह के साथ ही नजर आते है. जाहिर है कि परिवार के बच्चों को अच्छे संस्कार मिले है.

बच्चन परिवार

अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से कितना प्रेम और सम्मान रखते हैं, ये भी किसी से छिपा नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको बता रहे है कि पिता-पुत्र के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए इस फैमिली ने किस रूल को फॉलो किया ….

  • पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के साथ हमेशा दोस्ती का रिश्ता रखा है. दोनों ने समझदारी से अपनी रिलेशनशिप को मजबूत किया है.
  • अभिषेक के फिल्मों में हिट नहीं होने के बावजूद अमिताभ ने उनसे कभी कोई अपेक्षा नहीं रखी. हमेशा प्यार सम्मान बराबरी का हक दिया.
  • अमिताभ बच्चन अपने दोनों बच्चों श्वेता और अभिषेक में कोई अंतर नहीं रखते हैं. उन्होंने अपनी वसीयत में दोनों बच्चों को बराबर का भागीदार बनाया है.
अमिताभ बच्चन अपनी बेटी के साथ
  • अमिताभ ने ये भी स्पष्ट किया था कि वे अपने बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं करते हैं. वहीं अभिषेक और श्वेता के बीच कभी भी कोई मनमुटाव की ख़बर सामने नहीं आई है.
  • वहीं फैमिली की राय के मुताबिक श्वेता बच्चन ने कभी फिल्मों का तरफ रुख नहीं किया, वहीं अभिषेक बच्चन भी पिता के बताए रास्ते पर ही चल रहे हैं.
  • अभिषेक बच्चन की बात करें तो वो बहुत ही कूल और अंडरस्टैडिंग पर्सन हैं. वे अपनी माता-पिता, पत्नी और बहू ऐश्वर्या से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं.
अमिताभ बच्चन अपनी बहू के साथ

इसे भी देखे – Father’s Day 2022: दुनिया में पहली बार इस बेटी ने मनाया था फादर्स डे… जाने क्यों मनाते है

  • अपने फैमिली को सपोर्ट देने के लिए अमिताभ बच्चन आज भी जबरदस्त एनर्जी से काम करते हैं, घर-घर में उनके फैन फॉलोइंग हैं.
  • अमिताभ अपने बेटे पर कितना गुस्सा करते हैं, ये बहुत सर्च किए जाने वाला सवाल है. हालांकि इसके बारे में अभिषेक बता चुके हैं कि उनके पिता जब गुस्सा में होते हैं तो वह कुछ कहते नहीं है, हम सब उनहें देखते ही पहचान जाते हैं. इसके बाद वो जो कहते हैं उसपर बहुत तर्क नहीं किए जाते.