रवि शुक्ला, मुंगेली। ‘पिता’ वो शब्द है, वो रिश्ता है, जो अपने बच्चों को जमाने की हर बुराई से बचाने के लिए डटकर खड़ा रहता है. खासतौर पर बेटियां पिता के साए में खुद को महफूज़ महसूस करती हैं. लेकिन मुंगेली के बुचीपारा गांव में एक पिता ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया है. इस बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बुचीपारा गांव है.
थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि पीड़िता की मां आरोपी की दूसरी पत्नी है. 25 मार्च की रात को वो अपनी छोटी बहन के साथ अपने सौतेले पिता के लिए खाना पहुंचाने के लिए दुकान गई थी, जहां आरोपी दुकान में अकेला था. इस बीच बिजली बंद होने पर आरोपी ने अपनी छोटी बेटी को बहाना बनाते हुए लालटेन लाने घर भेज दिया और पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही घटना की जानकारी किसी को भी देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इधर पीड़िता डरी-सहमी घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गांव में दबिश देकर आरोपी सौतेले पिता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.