तनवीर खान, मैहर। किसानों और गरीबों से बिल वसूली के मामलेे में हवा की रफ्तार से काम करने वाले बिजली विभाग के अधिकारी सरकारी दफ्तरों का नाम आते ही हाफने लगते हैं। एक आम आदमी का बिल अगर 10 हजार तक भी पहुंच जाए तो सीढ़ी लेकर कनेक्शन काटने के लिए कर्मचारी पहुंच जाते हैं, वहीं अगर सरकारी कार्यालयों पर 10 से 15 लाख रुपए की रिकवरी है तो उसका कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई तो दूर विभाग इस बारे में सोचता तक नहीं। एक ऐसा ही मामला मैहर का है जहां लगभग 40 करोड़ का बिजली बिल बकाया है।

बुलेट राजाओं पर एक्शन: निकाल रहे थे पटाखे जैसी आवाज, पुलिस ने किया चालान, उतरवाए साइलेंसर

दरअसल, मैहर और अमरपाटन डिवीजन को मिलाकर लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि सरकारी कार्यालयों पर बकाया है। इसके बाद भी किसी भी कार्यालय की बिजली काटने का साहस विभाग के अफसरों ने नहीं दिखाया। उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग ने मैहर और अमरपाटन डिवीजन के 100 बड़े बकायादारों के सूची तैयार की है जिसमें लगभग सभी विभागों का नाम शामिल है। कमाल की बात तो यह है कि रेल विभाग भी बिजली विभाग के बकायादार वाली सूची में शामिल है।

यहां मैहर का रेलवे स्टेशन तीन कनेक्शनों के साथ लगभग 15 लाख रुपए का बकाया दार है। आखिर क्या वजह है कि बिजली विभाग के अधिकारी यहां के प्रबंधक तक वसूली के लिए एक पत्र नहीं भेज पाए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना तो दूर कनेक्शन कटौती का दिखावा भी नहीं हुआ।

हारी हुई सीटों को लेकर बीजेपी की बैठक: 64 विधानसभा में मिली हार पर भाजपा में हुई समीक्षा, हारे हुए नेता भारत संकल्प यात्रा का एम्बेसडर बनेंगे

इन तीन कनेक्शन पर 1 करोड़ से ज्यादा का बिल
बिजली विभाग की सूची के मुताबिक मैहर रेलवे स्टेशन में तीन अलग-अलग कनेक्शन ले रखे हैं। पहले कनेक्शन पर एलवी टू कैटेगरी का टैरिफ लागू है जिस पर 9 लाख 44 हजार 290 रुपए है, दूसरा कनेक्शन भी एलवी टू कैटेगरी का है जिस पर 2 लाख 68 हजार 311 रुपए बकाया है। इसी प्रकार से रेलवे स्टेशन का तीसरा कनेक्शन भी एलवी टू कैटेगरी टैरिफ का है जिस पर 2 लाख 51 हजार 954 रुपए देनदारी है। इसके अलावा मैहर में पीडब्ल्यूडी, एसडीओ टेलीफोन ऑफिस, एसडीओ पीएचई और पुलिस अधीक्षक भी बकायादारों की सूची में शामिल हैं। मैहर क्षेत्र का कुल बकाया 1 करोड़ 51 लाख 18 हजार 866 रुपए है।

Guna Bus Accident: हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, सीएम डॉ यादव ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात, कलेक्टर ने गठित की जांच टीम

सीमेंट फैक्ट्री का भी लाखों का बकाया है बिल
मैहर के नामी कंपनी अल्ट्राटेक मैहर सीमेंट का भी बिजली बिल 8 लाख 77 हजार 472 रुपए तो वही केजेएस लिमिटेड के अंगार भदनपुर का 1 लाख 79 हजार 740 रुपए बकाया है

ईईएलएम ट्यूबवेल सबसे बड़ा बकायादार
अमरपाटन डिवीजन में कुल 50 बकायादारों की सूची बिजली विभाग ने तैयार की है। जिसमें सबसे बड़े बकायादार के तौर पर ईईएलएम ट्यूबवेल बरौंधा घाट रामनगर का नाम शामिल किया गया है। इस कनेक्शन पर नेट देनदारी 16 लाख 34 हजार 198 रुपए की है, इसके बाद दूसरे स्थान पर नगर परिषद रामनगर का नाम आता है। रामनगर नगर परिषद पर 10 लाख 48 हजार 969 रुपए की देनदारी है। उल्लेखनीय है कि रामनगर नगर परिषद अपने सभी वार्ड के रहवासियों को वर्तमान समय में टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेज रहा है लेकिन जब अपने देनदारी की बारी आती है तो बजट का बहाना सुनाया जाता है।

वन विहार में बाघिन टी-40 की बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर, दो डॉक्टर लगातार कर रहे देखरेख

1 करोड़ 43 लाख विभागों पर बकाया
अमरपाटन क्षेत्र के तमाम सरकारी कार्यालयों और कुछ प्राइवेट लिमिटेड फर्मों पर 1 करोड़ 43 लाख 9 हजार 909 रुपए की देनदारी है। इस सूची में पीएससी अमरपाटन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय नेशनल हाईवे, सीएमओ नगर परिषद रामनगर, स्टेट बैंक रामनगर, सीएमओ कार्यालय अमरपाटन और रेंज ऑफिस मुकुंदपुर का भी नाम शामिल है। प्राइवेट लिमिटेड फर्म के नाम पर उदित फाथवेज का नाम शामिल है जिस पर 5 लाख 6 हजार 72 रुपए की देनदारी है। इसके अलावा इंडस टॉवर लिमिटेड हिनौती पर 3 लाख 16 हजार 523 रुपए की देनदारी है।

मैहर डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पंकज शुक्ला ने बताया के मैहर डिविजन में 40 करोड़ बिजली बिल बकाया है जिसमें कमर्शियल, घरेलू, वा कृषक शामिल है रेलवे विभाग सरकारी दफ्तरों पर बकाया बिजली बिल के संबंध में बताया की उनके बकाया बिलों की जांच करेंगे व उन्हें पत्र जारी कर बिल जमा करने को कहा जाएगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus