भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता पर पूरा भारत काफी खुश है. लेकिन इसे लेकर लगातार पाकिस्तानी स्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं, अब एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इस ऑपरेशन की आलोचना की है और इस हमले को ‘शर्मनाक’ बताते हुए पाकिस्तान का समर्थन किया है.

पोस्ट शेयर कर बोले फवाद खान
बता दें कि फवाद खान (Fawad Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए पोस्ट में “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा भी लगाया है. अपने पोस्ट में एक्टर ने लिखा- “इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं. सभी से एक सम्मानजनक अनुरोध: भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें. यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है. बेहतर समझ की जीत हो. इंशाअल्लाह. पाकिस्तान जिंदाबाद.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फवाद खान (Fawad Khan) के इस पोस्ट से पहले एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) और एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने पोस्ट शेयर कर इस ऑपरेशन को ‘कायरतापूर्ण’ बताया था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम हैंडल पर बैन लगा दिया गया है.
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …
भारत में फवाद खान (Fawad Khan) की अपकमिंग फिल्म हिंदी फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) की रिलीज को लेकर विरोध बढ़ गया था. अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर फवाद खान (Fawad Khan) के इस बयान के बाद इस फिल्म की रिलीज और भी ज्यादा मुश्किल में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक