जहरीले सांप की तस्करी के मामले में Elvish Yadav के साथ-साथ अब एक नया नाम और सामने आया है वो है फाजिलपुरिया का. खुद एल्विश ने सांपों को लेकर फाजिलपुरिया का नाम लिया. उन्होंने बताया था कि वीडियो में जो सांप दिख रहे हैं वह फाजिलपुरिया के गाने से जुड़ा हुआ था.

Elvish Yadav ने पूछताछ में यह स्पष्ट कहां है कि सांपों अरेंजमेंट भी उन्होंने ही किया था. अब सिंगर फाजिलपुरिया का रिएक्शन इस मामले में सामने आया है. उन्होंने कहा की यह मेरा गाना है. जहां तक मेरी बात है, तो जो वीडियो आया है उसमें मैं जरूर हूं. वो मेरे गाने का शूट है. हमने जब भी म्‍यूजिक वीडियो में ऐसे किसी वन्‍य जीव का इस्‍तेमाल किया है, तो इसके लिए प्रशासन से इजाजत ली है. ‘मैं यही कहना चाहता हूं कि अगर इनमें सच्‍चाई है तो जो दोषी हैं, उन्‍हें सजा मिलनी चाहिए. मैं उन पार्टीज में कभी नहीं गया. Read More – 35 साल के हुए Virat Kohli : क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब चला विराट का बल्ला, ये हैं उनके 35 खास रिकॉर्ड …

एक बात बताइए, जब मेरा उस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है तो मैं क्‍या कहूं. इसके अलावा मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैं किसी राहुल को नहीं जानता. मैं Elvish Yadav की टीम में एक दो लड़के को जानता हूं. एक लव कटारिया को जानता हूं. एक दो और हैं. लेकिन कभी ऐसी पार्टी में नहीं गया. न ही कभी एल्‍व‍िश से ऐसे किसी बंदोबस्‍त के बारे में बात हुई है. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

एल्‍विश यादव की बिगड़ी तबीयत

Elvish Yadav की तबीयत खराब हो गई है. डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू, मलेरिया और CBC की टेस्ट कराने कहा है. डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें आराम की सलाह दी है. इसलिए वह पूछताछ अभी फिलहाल आगे शामिल नहीं हो पाएंगे.