हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के उरला स्थित मेटल पार्क में 24 जुलाई को अज्ञात युवक की सड़ी-गली अवस्था में लाश बरामद हुई थी. जिसे अंबेडकर अस्पताल लाया गया, लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया है. यहां के डॉक्टर कोरोना वायरस के खौफ के चलते पोस्टमार्टम करने से इंकार कर रहे है. यही वजह है कि पुलिस मामले की जांच आगे नहीं बढ़ा पा रही है.

उरला टीआई अमित तिवारी के मुताबिक शुक्रवार को मेटल पार्क में एक लाश मिली थी. जिसकी पहचान भी नहीं हो सकी है. शव कई दिन पुराना है और पूरी तरह से सड़ चुका है. पुलिस ने मर्ग कायम कर उसी दिन शव को मेकाहारा अस्पताल के मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लेकिन शाम होने की वजह पीएम नहीं हो सका. दूसरे दिन भी, जब पोस्टमार्टम नहीं हुआ, तो अस्पताल के डीन से संपर्क किया गया, तब उन्होंने डॉक्टरों से बात कर जल्दी काम करा देने की बात कहीं.

टीआई ने आगे बताया कि आज रविवार को भी आधा दिन गुजर गया, तब भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया. हमारे पुलिसकर्मी मर्चुरी के पास मौजूद है. अब डॉक्टर कोरोना होने की आशंका में अज्ञात शव का पोस्टमार्टम करने के मना कर रहे है. यदि पीएम नहीं हुआ, तो मौत का कारण पता नहीं चल सकेगा. ऐसे उनकी जांच भी अधर में लटकी हुई है.

इस मामले में मेकाहारा अधीक्षक विनीत जैन का कहना है कि इससे पहले पोस्टमार्टम के लिए एक बर्न बॉडी आई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट बाद में कोरोना पॉजिटिव मिली. उस बॉडी के संपर्क में आए सभी लोगों को आईसोलेट कर कोरोना टेस्ट लिया गया है. अभी किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई है. उनके रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए पोस्ट मार्टम नहीं हो पा रहा है.