दिल्ली। कोरोनावायरस का खौफ पूरी दुनियाभर में जारी है। सरकार अपने अपने तरीके से इस महामारी से निपटने में लगी हैं। वहीं एक देश ऐसा भी है जहां इसका नाम तक लेना गुनाह है।
इन दिनो कुछ देश क़ोरोनावायरस से काफी बुरे तरीके से जूझ रहे हैं। ईरान भी उनमें से एक है। ईरान का पड़ोसी मुल्क तुर्कमेनिस्तान अभी तक इसके कहर से बचा है। यहां कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सरकार हर तरीके से सतर्कता बरत रही है। आलम ये है कि तुर्कमेनिस्तान में ‘कोरोनावायरस’ शब्द को लिखने और बोलने तक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार ने पुलिस को साफ आदेश दिया है कि जो भी ऐसा करता पाया गया उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाय। तुर्कमेनिस्तान में आलम ये है कि अगर लोग मास्क लगाकर सार्वजनिक क्षेत्र में निकले तब भी पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेगी। तुर्कमेनिस्तान की सरकार ने प्रतिबंध की घोषणा करने के बाद कोरोनावायरस से बचाव के लिए लगाए जा रहे जागरूकता वाले बैनरों व पोस्टरों में भी कोरोना वायरस की जगह बीमारी या फिर सांस की दिक्कत जैसे शब्द इस्तेमाल किये हैं ताकि उनमें भी किसी तरह से कोरोनावायरस का जिक्र न हो।