धमतरी.  प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के गृह जिले में अंधविश्वास का ऐसा मामला सामने आया है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो जाएं. यहां कुत्ते के काटने के बाद उसे ठीक कराने के लिए उसके परिजनों ने इलाज करने की जगह झाड़-फूंक करा दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल कुछ दिनों पूर्व अर्जुनी थाना इलाके के बलियारा गांव में अंधविश्वास का मामला सामने आया था. जहां बिसेलाल कंवर नामक एक युवक को कुत्ते ने काट लिया था. कुत्ते के काटने के बाद परिजनों ने डाॅक्टरी इलाज कराने के बजाए अंधविश्वास के चलते झाड़ फूंक और घरेलू इलाज कराते रहे.

इसी बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर परिजनों को काफी समझाईश दी और डाॅक्टर के माध्यम से घायल युवक का इलाज कराना भी चाहा. लेकिन परिजनों ने पुलिस की एक ना सुनी. जिसके चलते पुलिस सहित डाॅक्टर को बैरंग ही लौटना पड़ा. इसी बीच उचित इलाज के अभाव में युवक के शरीर में जहर फैलने लगा और अततः युवक की मौत हो गई.

जिसके बाद पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए परिजनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.जिनके खिलाफ मामला दर्ज के गया है उसमें मृतक के मां बाप, बड़ी मां, भाई-बहन समेत 8 लोगों शामिल है. इस बात की जानकारी धमतरी एएसपी के.पी.चंदेल ने दी.