शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. यहां चोरों पुलिस प्रशासन से बदमाश बेखौफ तो थे ही, लेकिन अब भगवान से भी डर नहीं लग रहा है. कुछ ऐसा ही वाकया राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया और भगवान सहित 10 लाख रुपए पार कर दिए.
इसे भी पढ़ें ः SDO श्रद्धा पंढारे के ट्रांसफर को लेकर APCCF ने लिखा पत्र, कहा- अच्छा काम करने पर होगा तबादला तो बुलंद होगें रेत माफिया के हौसले
घटना राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र के सुपर स्टेट कॉलोनी की है. जहां एक परिवार बीते रोज अपने संबंधियों के शादी में शामिल होने छिंदवाड़ा गया था. जिसके बाद चोरों ने बंद पड़े मकान को अपना निशाना बना लिया. चोरों ने पिता और पुत्र की आलमारी से सोने चांदी के जेवरात समेत 10 लाख रुपए नकद उड़ा ले गए.
इसे भी पढ़ें ः इस सीएम के बाद पूर्व मंत्री ने सिंधिया को बताया बिकाऊ, बोले- पूरा विश्व जानता है आजादी के समय उनके खानदान ने क्या किया
बता दें कि चोरों ने वारदात के समय घर के मंदिर में रखे भगवान समेत चढ़ाए गए पैसे भी चुरा ले गए. वहीं घटना के बाद प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. 36 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभीतक एफएसएल की टीम नहीं पहुंची.
इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश के ये दो शहर यूनेस्को की हिस्टोरिक अर्बन लैंडस्केप स्केप स्कीम में शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक