रायपुर। राजधानी में दिनदहाड़े महिला के साथ चैन स्नेचिंग की घटना हुई है. जिसके बाद दोनों बाइक सवार चोर फरार हो गए. आसपास लगे सीसीटीवी की पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस दोनों चोरों को तलाशने में जुटी हुई है.
मामला राजधानी के जयस्तंभ चौक के पास की बताई जा रही है. दरअसल कार्पोरेटिव बैंक में कार्यरत किरण बालो खलखो अपने अन्य तीन महिला सहकर्मियों के साथ सहकारिता कर्मी संघ की ओर से आयोजित पार्टी में शामिल होने जा रही थी। इस दौरान लाल गंगा की ओर से मोटरसाइकिल में आए 2 अज्ञात लुटेरे किरण बाला खलखो के गले से चैन छीनकर फरार हो गए.
महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे दूसरे राज्य के होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि लूट की वारदात को अंजाम देने वाली बाइक आंध्रप्रदेश पासिंग बताई जा रही है। शहर के मुख्य स्थल में दिनदहाड़े लूट की ऐसी वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : हसदेव अरण्य में कोयला खनन नहीं करने धर्मजीत सिंह ने सीएम बघेल को लिखा पत्र, ‘नो गो’ क्षेत्र अधिसूचित करने का अनुरोध…
इस पूरी वारदात के बाद गोलबाजार पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई है। महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जेम पोर्टल के जरिए स्कूल के लिए बेंच-टेबल खरीदी में हुआ खेल, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही जांच…
गोलबाजार थाना पुलिस ने बताया कि जयस्तंभ चौक के पास चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। बाइक सवार 2 अज्ञात लुटेरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक महिला निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। इसी बीच लूट की वारदात हुई है। बाइक आंध्रप्रदेश पासिंग बताई जा रही है। पूरे मामले में जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : थाने में देर रात हुआ जमकर बवाल, भीड़ को हटाने के लिए बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल, जानिए पूरा मामला..
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक