जांजगीर-चांपा. जिले के शिवरीनारायण में असामाजिक तत्व के लोगों का उत्पात काफी बढ़ चुका है. क्षेत्र में इनकी दहशत इस कदर बढ़ गई है कि डर के कारण लोग पुलिस को भी सूचना नहीं दे रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला समाने आया है. शिवनारायण के न्यू मार्केट में कुछ लोगों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. जहां दुकानदार के शटर को तोड़ने की कोशिश की. साथ ही बाहर रखे दुकानदारों के कूलर को भी तोड़ फोड़ डाला. यहां तक की खंबे में लगे बिजली मीटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि दो-तीन युवक नशे की हालत में उत्पात मचा रहे हैं.
पुलिस को शिकायत का इंतजार
हैरत की बात यह है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस मामले में शिकायत आने का इंतजार कर रही है. वहीं असामाजिक तत्व के लोगों का डर इस कदर दुकानदारों पर बैठा है कि वह पुलिस को भी की शिकायत नहीं कर रहे हैं. सारी घटनाओं को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि शिवरीनारायण में पुलिस का डर अपराधियों के मन से पूरी तरह से खत्म हो चुका है, जिसके चलते ऐसे लोग बिना डर के उत्पात मचा रहे हैं और लोगों के संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं.
पहले भी आ चुके है ऐसे मामले
हाल ही में शिवरीनारायण में कई ऐसी घटनाएं और भी सामने आ चुकी हैं, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ चुका है. करीब 2 माह पहले शिवरीनारायण के मेले में खुलेआम चाकूबाजी हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं कुछ माह पूर्व शिवरीनारायण में अपराधिक तत्वों के लोगों ने बजरंगबली के मंदिरों में तोड़फोड़ कर कई मंदिरों को नुकसान पहुंचाया था. जिसके बाद क्षेत्र के युवाओं ने चक्काजाम कर इसका विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके अलावा शिवरीनारायण में जुआ-सट्टा अवैध शराब अब आम बात हो चुकी है. शिवरीनारायण पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके चलते क्षेत्र का माहौल खराब होता दिखाई दे रहा है.
देखें वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें