संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। नटेरन थाना क्षेत्र के ग्राम दुपारिया में रहने वाली 18 वर्षीय एक युवती ने गांव के ही युवक सुदीप धाकड़ द्वारा लगातार छेड़छाड़ किए जाने से परेशान होकर ये आत्मघाती कदम उठाया है। परिजन गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज विदिशा लेकर आए जहां इलाज के कुछ देर बाद युवती ने दम तोड़ दिया।
मरने से पहले युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही लिखा है कि मेरी कोई गलती नहीं है, मैं अपनी और अपने परिवार वालों की इज्जत बचाने के लिए आत्महत्या कर रही हूँ। मेरी पुलिस से निवेदन है कि आरोपी को कड़ी सजा दे और मेरे परिवार वालों को परेशान ना करे।
इधर युवती के परिजनों ने बताया कि घटना 14 मई की है जब वह मंदिर में दिया जलाने जा रही थी, उसी दौरान गांव के निवासी सुदीप धाकड़ ने उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ा था। इस बात की शिकायत युवती ने घर आकर की। जिसके बाद युवती के पिता ने आरोपी के घर पहुंचकर समझाइश दी और ऐसा न करने की बात कही। इस बात से नाराज होकर दूसरे दिन आरोपी अपने अन्य भाइयों के साथ युवती के घर पहुंचा, युवती उसके दोनों भाइयों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। उसके बाद इस पूरी घटना को लेकर नटेरन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं दूसरी ओर पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों द्वारा की गई शिकायत पर पीड़ित परिवार के सदस्यों पर भी क्रॉस एफआईआर कर दी गई, जिससे पीड़िता और ज्यादा दुखी थी।
इंसानियत शर्मसार: घर में सो रही 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, दरिंदे की तलाश में जुटी पुलिस
यह भी बताया गया कि नटेरन थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी राकेश शर्मा ने युवती से अभद्रता और अनर्गल बातचीत की थी। जिससे वह और ज्यादा दुखी थी। युवती से कहा गया था कि तुम पढ़ाई करती हो इसलिए तुम्हारे साथ छेड़छाड़ हुई है, तभी से युवती लगातार परेशान चल रही थी और इधर आरोपी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूम रहे थे।
आरोपी और उसके भाइयों द्वारा परिवार जनों को मारने पीटने की धमकी दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर सुसाइड नोट लिखकर आज युवती ने अपने घर में फांसी लगा ली। इधर पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि पीड़ित परिवार से भी कोई बातचीत करने बयान लेने नहीं आया। बताया गया कि आरोपी सुदीप धाकड़ सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़ा हुआ होने के साथ पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। एक और जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं ऐसे में आरोपी खुलेआम उनकी बेटियों को छेड़खानी कर आत्महत्या को मजबूर कर रहे हैं। अब देखना गौरतलब होगा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कब तक कार्रवाई करती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक