प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक ने जमीनी विवाद के चलते आत्महत्या करके अपनी जान दे दी. युवक ने अपने घर में बंद कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना की जानकारी परिजनों को लगने पर मातम पसर गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

दरअसल, पूरा मामला जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरखा का है. जहां के रहने वाले सचिन ने अपने पड़ोसियों से तंग आकर सोमवार की रात एक युवक ने अपने ही घर में छत में लगे कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मामले को लेकर सीओ पट्टी दिलीप सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के ग्राम देवरखा में एक आत्महत्या से संबंधित घटना घटित हुई. जहां सचिन कुमार उपाध्याय उर्फ मोहित ने अपने कमरे में लगे पंखे हुक में एक गमछे से लटकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें- मां की बात न मासूम को न मानना पड़ा भारी, सेनेटाइजर छिड़क कर बच्ची को जिंदा जलाया

सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस जाकर आवश्यक कार्रवाई की. कमरे से पुलिस ने सचिन द्वारा लिखे गए एक सुसाइड नोट बरामद किया है. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट में सचिन ने अपने पड़ोस के शशि कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार उपाध्याय, शैलेंद्र एवं विनोद उपाध्याय के ऊपर जमीन संबंधी विवाद को लेकर अनवरत प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है.

इसे भी पढ़ें- मंगल को अमंगल: UP में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 6 की हुई मौत, मची चीख पुकार

सीओ ने बताया कि मामले में मृतक के पिता जगदीश उपाध्याय द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. पुलिस सबूत इकट्ठे कर उपलब्ध करा रही है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- आपका मकान दक्षिण दिशा में है! मंगलवार को नीम के पेड़ की इस तरह करें पूजा… दोषों से मिलेगी मुक्ति…