रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश के नवनियुक्त मंत्रियों को शुभकामनाएं दी है. फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि विगत दिनों सीएम विष्णु देव साय से भेंटकर छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने डॉ. रमन सिंह को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश के विधायकों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है. फेडरेशन ने अरुण साव और विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की है.
कमल वर्मा ने कहा कि, फेडरेशन सदैव कर्मचारी हित को सर्वोपरि मानकर मौलिक अधिकार के लिए संघर्षरत रहा है. राज्य के उन्नति और अधोसंरचना के निर्माण में कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है. फेडरेशन को उम्मीद है कि राज्य के कर्मचारी-अधिकारी के मुद्दों पर आने वाले समय में त्वरित समाधान होगा.
कमल वर्मा ने कहा कि, फेडरेशन सीएम साय से मिलकर कर्मचारियों के भावनाओं से अवगत कराएंगे. राज्य का कर्मचारी राज्य के विकास रथ का ध्वज वाहक है. राज्य का सर्वांगीण विकास के लिए कर्मचारी और उनके परिवार का वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि राज्य के कर्मचारियों के लिए के किए गए घोषणाओं का सफल क्रियान्वयन होगा.
फेडरेशन ने कहा है कि राज्य के कर्मचारी-अधिकारी सरकार के नीति-निर्धारण और जमीनी क्रियान्वयन के दिशा में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक