कपिल शर्मा,हरदा। शहर के कोतवाली में पदस्थ महिला आरक्षक ने पैरामिलिट्री फोर्स में भूटान बॉर्डर पर तैनात पति की सलामती के लिए करवा चौथ व्रत रखकर ईश्वर से की कामना।

शहर में महिलाओं की रक्षा के लिए जहां एक महिला आरक्षक थाने में अपना फर्ज निभा रही हैं। वहीं उनके पति पैरामिलिट्री फोर्स में भूटान की बार्डर पर देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात हैं। इतनी दूरियों के बावजूद भी दंपत्ति करवा चौथ पर्व साथ-साथ मना रहे हैं।

रविवार को शहर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक मीना उइके ने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। वहीं दिनभर थाने में ड्यूटी की। रात को मोबाइल फोन पर वीडियो कॉलिंग से पति विजेश भलावी का दीदार कर अपना व्रत खोला।

वो सरहद पर और मैं थाने में दायित्व का निवर्हन कर रही

बैतूल जिले के सरण्डई गोराखाल की रहने वालीं आरक्षक मीना उइके ने बताया कि साल 2019 में विजेश भलावी निवासी चिरापाटला झिरना ढाना जिला बैतूल के साथ शादी हुई थी। विजेश 2013 से पैरामिलिट्री फोर्स में एसएसबी के पद पर पदस्थ हैं। शादी के बाद कुछ समय तक साथ रहने के बाद वह वापस ड्यूटी पर लौट गए थे। लगभग नौ माह बाद विजेश हमारे बेटे को देखने के लिए आए थे।  इसके बाद से वह असम के भूटान बार्डर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।  मैं हरदा थाने में दायित्व का निवर्हन कर रही हूं।

डिजिटल युग ने सबकुछ किया आसान 

मीना उइके ने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऐसा नहीं लगता है कि हम दूरियों पर रहते हैं। हर साल विजेश की सलामती के लिए मैं करवा चौथ का व्रत रखती आ रही हूं।