प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मप्र के देवास के सोनकच्छ सिविल हॉस्पिटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. जिसमें एक महिला डॉक्टर कार में बैठे हुए मेडिकल ऑफिसर पर अपनी भड़ास निकालती हुई दिखाई दे रहीं हैं. डॉक्टर की नाराजगी देख ऑफिसर वहां से चुपचाप चलते दिखाई देते हैं. बताया जा रहा हैं कि महिला डॉक्टर डेली 12 -12 घण्टे की ड्यूटी लगाएं जाने से नाराज थी. जिसके चलते वह ड्यूटी लगाने वाले बीएमओ पर अपनी भड़ास निकालते हुए उनसे जवाब मांगती दिखाई दे रहीं हैं.

https://youtu.be/zEFI7aIctJg

दरअसल यह पूरा मामला सोनकच्छ के सिविल हॉस्पिटल का हैं. यहां पदस्थ डॉ मृणालिनी यादव रोजाना 12 घण्टे की ड्यूटी लगाने से नाराज थी. जिसके चलते वह बीएमओ डॉ आदर्श नानेरिया पर भड़क उठती हैं. जब वह बीएमओ पर अपनी भड़ास निकाल रहीं होती हैं, उस वक्त अस्पताल परिसर में मौजूद एक शख्स वीडियो बना लेता हैं, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार का है.

अच्छी खबर: शिक्षक भर्ती-2018 को लेकर बड़ा फैसला, एक सत्र में डिस्टेंस और रेगुलर 2 डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार भी होंगे मान्य

इस मामले में महिला डॉक्टर मृणालिनी यादव ने कहा कि बीएमओ ने सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना मेरी ड्यूटी 12-12 घण्टे की लगा रखी है. नियमानुसार ओवर टाइम दिया जाना चाहिए और ड्यूटी में एक दिन का रेस्ट होना चाहिए, जो हमें नहीं दिया जा रहा हैं. जब डॉक्टर से पूछा गया कि यह शिकायत वह ऑफिस में बैठकर भी कर सकती थीं, तो उनका कहना था कि बीएमओ ऑफिस में मिलते ही नहीं हैं. उनसे अपनी समस्या को लेकर बात करो तो वह एसडीएम से बात करने की बात कहते हैं.

सुबह-सुबह घर पहुंची मनहूस खबर: नहर में नहाने गई 4 बच्चियों की डूबने से मौत, एक को बचाने में डूब गई सभी जिंदगियां, घर में पसरा मातम, सीएम ने जताया दुख

वहीं दूसरी और बीएमओ डॉ आदर्श नानेरिया ने कहा कि डॉ मृणालिनी यादव मुझे से 15 साल जूनियर हैं. उनका यह व्यवहार ठीक नहीं हैं. जिसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से की है. एक मामले में मेरे द्वारा डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस दिया गया था. इसलिए वह मुझ पर भड़क रहीं थी और अभद्र व्यवहार किया. जिससे स्टॉप और हॉस्पिटल की छवि धूमिल हुई है.

https://youtu.be/zEFI7aIctJg

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus