इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सुबह-सुबह बड़ी घटना हुई है. ओंकारेश्वर रोड स्थित कोठी गांव में बांध की मुख्य नहर में 4 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. सभी बच्ची नहर में नहाने के लिए गई थी, लेकिन वो वापस नहीं लौट पाई. सभी बच्चियां एक ही इलाके के अलग-अलग परिवार की रहने वाली थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में मातम पसरा हुआ है. सीएम शिवराज ने भी दुख जताया है.


माफियाओं को नेताओं का संरक्षण!: कार्रवाई होते ही आने लगते हैं फोन, बात न मानने पर ट्रांसफर कराने की देते हैं धमकी

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह ये चारों बच्चियां नहर में नहाने गई थी. इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसलने से वह डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए तीन और बच्चियां नहर में कूद गई. लेकिन वो भी वापस नहीं लौटी. इस तरह चारों बच्ची पानी में डूब गई. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत एसडीओपी और मांघता थाना प्रभारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप: एमबीए की छात्रा से शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस की टीम ने गोताखोरों को बुलाया. जिसके बाद करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखारों की मदद से चारों बालिकाओं के शव को नहर से बाहर निकला लिया गया है. मृतकों की पहचान वैशाली, प्रतिज्ञा निवासी खरगोन, दिव्यांशी निवासी बड़वानी और अंजना निवासी खरगोन के रूप में हुई है, सभी बच्चियां पांचवी कक्षा में पढ़ती थी. मांधता थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ओंकारेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया है.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि खंडवा में ओंकारेश्वर के पास नहर में बच्चियों के डूबने की खबर पीड़ादायक है. मन व्यथित है, हृदय द्रवित है. ईश्वर से प्रार्थना है कि जिन बच्चियों की तलाश जारी है, वह सकुशल मिलें. दिवंगत आत्माओं को ईश्वर श्रीचरणों में स्थान दे. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं. ।।ॐ शांति।।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus