नई दिल्ली. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर पहले से तैयारी का शक जताया जा रहा है. दरअसल, दो ऐसे सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें कुछ लड़के घटना के एक दिन पहले देर रात लाठियां-डंडे और पत्थर इकट्ठा करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि जब वे लाठियां इकट्ठा कर रहे थे तो कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया. जिसके बाद इनके बीच आपस में कहासुनी भी हुई थी.

ये वीडियो तमाम मीडिया हाउस के पास मौजूद है. इसकी सच्चाई क्या है इसे लेकर दिल्ली पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है. पुलिस के पास यह वीडियो किसी स्रोत से पहुंचा है.

15 अप्रैल रात करीब सवा 2 बजे की फुटेज

ये सीसीटीवी फुटेज 15 अप्रैल रात करीब 2 बजकर 11 मिनट की है. इसमें उपद्रवियों को हमले के लिए लाठियां इकट्ठी करते देखा जा सकता है. यानी शोभायात्रा के दौरान दंगे की साजिश पहले से तैयार की जा रही थी. इस सीसीटीवी फुटेज के बाद साजिश के एंगल से पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. इसके लिए टीम फुटेज में दिखाई देने वाले युवकों की तलाश कर रही है, साथ ही उन स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बयान भी दर्ज कर रही है, जिन्होंने इसे लेकर विरोध भी जताया था. इस सीसीटीवी में दिखाई देने वाले युवकों की इसलिए भी पुलिस जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं अंसार ही तो इनका आका नहीं है.