शब्बीर अहमद,भोपाल। 15 वीं बटालियन में पदस्थ एक सिपाही द्वारा एमबीए की छात्रा को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने जब शादी की बात की, तो सिपाही ने उसे दूसरी जाति का बताकर शादी से इनकार कर दिया. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया, लेकिन सिपाही की गिरफ्तारी नहीं पाई है.

IAS ने डॉक्टर बन वृद्ध की जांची नब्ज: जनसुनवाई में बीमारी के लिए आर्थिक सहायता मांगने पहुंचा था वृद्ध, कलेक्टर ने ऐसे किया इलाज

छात्रा का कहना है कि सिपाही उसे और परिवार वालों को धमका रहा है. भोपाल के जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय युवती निजी बैंक में जॉब के साथ एमबीए की पढ़ाई भी कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2021 में सोशल मीडिया पर उसकी पहचान राहुल यादव नामक युवक से हुई थी. राहुल 15 वीं बटालियन इंदौर में आरक्षक है.

PM-HM की मिमिक्री पड़ी भारी: मोदी और शाह की मिमिक्री कर युवक ने TI को भेजा VIDEO, थानेदार ने FIR दर्ज कर भेज दिया जेल

छात्रा ने पुलिस को बताया कि राहुल ने शादी का झांसा देकर 14 फरवरी को उसके कमरे पर आकर उसके साथ ज्यादती की. वह शादी करने का भरोसा दिलाकर शारीरिक शोषण कर रहा था. उसने बताया था कि वह सीएम हाउस में पदस्थ है. जब उससे शादी की बात की तो उसने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि तुम्हारी जाति अलग है.

MP में महिला से गैंगरेप: 4 बदमाशों ने महिला को बंधक बनाया, फिर एक-एक कर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

छात्रा का कहना है कि जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को तलब किया था, तब उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी, लेकिन उसके बाद से ही वह उनके घर परिवार वालों को डरा धमका रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी सिपाही की तलाश कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus