रायपुर. एक महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्टकर महिलाओं का ही अपमान नहीं, बल्कि हिंदू संस्कृति का भी अपमान किया है.

उन्होंने न केवल तीज त्योहार का अपमान किया, बल्कि इस व्रत की कथा वाली किताब को टॉयलेट पेपर तक कह डाला. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज मनाई जाती है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस व्रत को रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हरतालिका तीज में भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

चंद दिनों पहले ही यह पूजा की गई. एक महिला पत्रकार सुष्मिता सिन्हा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी चौकाने वाला है.
पटना की रहने वाली पत्रकार सुष्मिता सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करके कहा, “इस किताब के लिए मैनें 15 रूपए खर्च किए अब ये किताब मेरे किसी काम की नहीं है, अब सोच रहीं कि इसे मैं टिशू पेपर की तरह या टॉयलेट पेपर की तरह इस्तेमाल करूं, आपका क्या कहना है”. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और महिला पत्रकार की गिरफ्तारी की भी मांग सोशल मीडिया में हो रही है.

नोटः ऐसे वीडियो को यहां पोस्ट करने का मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. सिर्फ ये बताना है कि एक महिला पत्रकार ने कैसे लोगों की भावना का खिलवाड़ किया. लल्लूराम डॉट कॉम ऐसे किसी भी विचार का समर्थन नहीं करता है.

https://youtu.be/nvZgefKsrMg