Bihar Crime: बिहार के खगड़िया जिले से कल शनिवार को एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्किपुर कोठी गांव में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर 40 वर्षीय प्राइवेट नर्स और आशा कर्मी पूनम वर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने तेजधार हथियार से नर्स का गला रेत दिया। घटना के वक्त पूनम घर पर अकेली थी।

खून से लथपथ हालत में मिली लाश

मिली जानकारी के अनुसार, पूनम वर्मा एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं और आशा कर्मी के रूप में भी सेवा दे रही थी। उसने एएनएम की पढ़ाई भी की थी। घटना के समय उनके पति घर से बाहर गए हुए थे। इधर, जब उनका बेटा घर लौटा तो उसने मां को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। यह भयावह दृश्य देखकर वह सदमे में चला गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं

सूचना मिलते ही गोगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

इलाके में दहशत का माहौल

गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार राठौर ने बताया कि मामले की जांच कई संभावित कोणों से की जा रही है। इसमें लूटपाट, आपसी रंजिश या अन्य कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर आई सामने, बीमार मां को ठेले पर लेकर पहुंचा पुत्र

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें