धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में बच्चे को बेरहमी से पीटने के कारण महिला टीचर के खिलाफ FIR (FIR registered against female teacher for beating child) दर्ज किया गया है। मध्यप्रदेश के सीहोर से चौंकाने वाली खबर ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सेलेन्स (Global School of Excellence) की है। हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होने के कारण महिला टीचर हैवान बन गई और तीसरी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे घाव उभर आए हैं। बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल टीचर मोनिका के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीहोर के इछावर मारंग पर ग्राम हसनाबाद जोड़ पर ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सेलेन्स है। यहीं की तीसरी कक्षा में अयान नामक बच्चा पढ़ता है। अयान के पिता रिजवान शकीन ने बताया कि जब अयान स्कूल से लौटा तो रो रहा था। हमने रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मोनिका मैडम ने मारा है और कहा कि उसे बहुत दर्द हो रहा है। जब हमने उसके कपड़े निकालकर देखें तो उसके शरीर पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे। बच्चे के कंधे पर, पीठ पर, जांघ पर लकड़ी से मारने के निशान थे। जांघ पर तो निशान हरे पड़ गए थे।
इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और टीचर की शिकायत की। उनसे जब मारने की वजह पूछी गई तो मैडम का कहना था कि बच्चे की हैंडराइटिंग काफी खराब है। सुधारने के लिए मारा है। परिजन इससे गुस्से में आ गए और सीधे थाने पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सेलेन्स की टीचर मोनिका के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक