अमृतांशी जोशी, भोपाल। बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri) एक बार फिर से चर्चा में हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) को ‘हिन्दू बब्बर शेर’ बताया है। दतिया में कथा करने पहुँचे हैं। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें गर्व है की नरोत्तम मिश्रा सनातन की योद्धा हैं।

न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्निकांड मामलाः फरार सीनियर मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था, अस्पताल के तीन संचालक अभी भी फरार

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि लोगों ने हमसे कहा कि दतिया मत जाओ पार्टी का स्लोगन लग जाएगा। इस पर हमने कहा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हिन्दू बब्बर शेर हैं। नरोत्तम मिश्रा सनातन धर्म के लिए बोलते हैं। ताल ठोक कर खड़े रहते हैं। राष्ट्र के हर राजनेता नरोत्तम जैसा हो जाए तो पूरे देश में सनातन राज आ जाए। हमें गर्व है की नरोत्तम मिश्रा सनातन की योद्धा हैं।

बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर धाम महाराज नरोत्तम मिश्रा की तारीफ कर चुके हैं। पिछले दिनों बुंदेलखंड के सिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम ग्राम गड़ा मे मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सपरिवार दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने बागेश्वर धाम के दरबार में अर्जी लगाई। प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की थी। डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री से भेंटकर आशीर्वाद लिया था। उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दतिया में 1 से 7 अगस्त तक होने वाले धार्मिक आयोजनों व पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया था। गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने अपने सोशल एकाउंट से पोस्ट करके जानकारी साझा की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus