भोपाल। राजधानी भोपाल के सरकारी स्कूल में छात्र से पैर की मालिश करवाना एक महिला टीचर को भारी पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने महिला टीचर और प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर 3 दिन में दबाव मांगा है। साथ ही मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। 

बिना हेलमेट वालों को RTO का अनोखा सबक: पहले रक्षा सूत्र, फिर 500 का चालान और 1500 का हेलमेट गिफ्ट

बता दें कि पूरा मामला गांधी नगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी विद्यालय का था। जहां  स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षिका चौथी कक्षा में बैठी थी। इस दौरान उन्होंने अपना एक पांव छात्र के हाथ में दे दिया और दबवाने लगी जैसे यह स्कूल नहीं कोई मसाज पार्लर है।  

स्कूल है या मसाज पार्लर! महिला टीचर ने छात्र से दबवाया पांव, फिर कहा- बच्चे ने सहारा दिया, देखें मैडम जी की करतूत

इस दौरान किसी ने शिक्षिका का छात्र से पैर दबवाते हुए वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना पर टीचर ने कहा कि उनका पैर गड्ढे में मुड़ गया थ। जिसके बाद बच्चों ने उन्हें सहारा दिया और पांव दबाने लगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H