Fengshui Frog Tips: फेंगशुई में मेंढक को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं जिस घर में तीन टांगों का वाला मेंढक हो उस घर में कभी पैसों से जुड़ी परेशानी आ ही नहीं सकती. तीन टांगों वाला मेंढक धन को आकर्षित करता है इसलिए इसे घर के लिए बहुत भाग्यशाली माना जाता है. फेंगशुई में तीन टांगों वाले मेंढक को घर में रखने के कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनके अनुसार घर आप घर में इस मेंढक को लेकर आते हैं तो आपको धन का बहुत ज्यादा लाभ होगा, तो आइए जानते हैं इससे जुड़े फेंगशुई टिप्स.

फेंगशुई मेंढक से जुड़ी कुछ खास बातें

1- फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाला मेंढक ऐसा होना चाहिए जो मुंह में एक सिक्के के साथ या फिर सिक्कों या सोने के सिक्कों के ऊपर बैठा हो. ऐसा मेंढक घर के लिए बेहद शुभ होता है.

2- फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाले मेंढक को रखने के लिए उत्तर दिशा अत्यधिक शुभ मानी जाती है. दरअसल उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर हैं जो धन के देवता हैं इसलिए इसे उत्तर दिशा में रखने से धन की कमी नहीं होती.

3- फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाले मेंढक को घर के मेन गेट पर रखना चाहिए.बक्योंकि घर के मेन गेट से ही सभी ऊर्जाएं अंदर आती है. इसे घर के मेन गेट पर रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हालांकि मेन गेट पर रखने से पहले ध्यान रखें कि इस मेंढक का मुंह घर के अंदर की तरफ हो.

4- फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाले मेंढक को घर में तीन की संख्या में रखना सबसे शुभ होता है. इससे घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती.

5- फेंगशुई के अनुसार इस मेंढक को ऑफिस में भी रखा जा सकता है. इसे ऑफिस में रखने से आय के नए स्त्रोत खुलते हैं. बिजनेस में तरक्की होने लगती है और व्यक्ति नाम और शौहरत कमाता है.

6- फेंगशुई मेंढक को सीधे जमीन पर रखने से बचना चाहिए. इसे टेबल पर रखना शुभ होता है.

7- फेंगशुई मेंढक को बहुत ज्यादा ऊंचे स्थान पर रखने से बचें. इसे किसी कैबिनेट के नीचे वाली शेल्फ या टेबल पर रख सकते हैं.

8- फेंगशुई मेंढक को को कभी भी बेडरूम, किचन में नहीं रखना चाहिए वरना इसका अशुभ फल मिलता है. इसकी समय-समय पर सफाई करते जाना चाहिए.