सुधीर दंडोतिया, भोपाल। छिंदवाड़ा सहित पूरे मध्य प्रदेश में खाद का संकट गहराता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुबह से ही किसान खाद वितरण केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा। छिंदवाड़ा शहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किसानों की लंबी कतारें दिख रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा खाद उपलब्ध कराने के बजाय सख्ती की जा रही है। नाराज किसान सड़क पर बैठ गए हैं।
READ MORE: हरदा में करणी सेना पर लाठीचार्ज मामला: पूर्व CM दिग्विजय ने शेयर किया घटना का Video, न्यायिक जांच की मांग
कमलनाथ ने प्रशासन से मांग की है कि छिंदवाड़ा के किसानों को तत्काल और सम्मानजनक रूप से खाद उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जब यह सर्वविदित है कि इस समय किसानों को खाद की जरूरत होती है, तो पहले से ही समुचित भंडारण और सुचारु वितरण की व्यवस्था की जानी चाहिए थी।
READ MORE: CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे स्पेन: मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए निवेशकों को करेंगे आकर्षित, बोले- दुबई जैसे ही दौरा होगा सफल
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार ने किसानों को परेशान करना अपना कर्तव्य बना लिया है। कमलनाथ ने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ हो रहे इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और देश के अन्नदाता का अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें