धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश में खाद को लेकर किसान परेशान है, केंद्र में घंटों लाइन लगाने के बाद भी किसानों को DAP खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे अन्नदाता परेशान है। नतीजतन वे सड़क पर उतरने को मजबूर है। ताजा मामला निवाड़ी जिला मुख्यालय से सामने आया है, जहां किसानों ने शनिवार सुबह खाद नहीं मिलने से नाराज होकर मुख्य मार्ग को खंडा पत्थर लगाकर जाम कर दिया, और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
READ MORE: गलत इंजेक्शन लगाने से 4 माह के मासूम की मौत, क्लीनिक संचालक पर परिजनों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग
किसानों का कहना है कि डीएपी खाद के लिए वे सुबह 4 बजे से लाइनों में लग रहे हैं। दस्तावेज भी विधिवत जमा कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल रही। किसानों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी और जिम्मेदार लोग 1700 से 1800 रुपए में डीएपी खाद ब्लैक में बेंच रहे है। कई किसानों के पास एक हफ्ते पुरानी पर्चियां हैं, लेकिन आज तक खाद नहीं मिली। किसान सुग्रीव यादव, मनोज कुमार यादव, ने बताया कि हम सुबह से लाइनों में लगते हैं। हमारी बारी आने से पहले ही खाद खत्म हो जाती है। जो लोग ज्यादा पैसे दे रहे हैं, उन्हें खाद दी जा रही है। किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार और रविवार को खाद्य विक्रय केंद्र बंद रहते हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
प्रदर्शन के दौरान हुआ ट्रैफिक जाम
यहां प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रशासन का पक्ष रखते हुए अधिकारियों ने कहा कि हम खाद उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। विक्रय केंद्र सप्ताहांत पर बंद होने के कारण कुछ किसानों को परेशानी हुई है, जल्द ही स्थिति को सुधार लिया जाएगा। इस पूरी घटना ने खाद आपूर्ति व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक