कोंडागांव. नेशनल हाइवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक और बस के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना नेशनल हाइवे-30 फरसगांव नगर के आगे छोटे मोड़ के पास हुई है. रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही बस और सामने से आ रही ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई. दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल में भिजवाया.

वहीं दुर्घटना के चलते रोड के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है, जिसके चलते जाम की स्तिथि बन गई हैं. पुलिस घायलों को उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल भिजवाने के साथ रोड को क्लियर करने में लगी हुई है. घायलों का उपचार फरसगांव अस्पताल में जारी है. वहीं फरसगांव पुलिस दुर्घटना के कारण की पतासाजी कर रही है.