संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। लोरमी विकासखंड के ग्राम पंचायत लछनपुर में मिड डे मील में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इसमें जमकर गड़बड़ी की जा रही है. इस स्कूल में 102 बच्चे पढ़ते हैं. वहीं 5 शिक्षक हैं. यहां गांव के ही मां काली स्वयं सहायता समूह के द्वारा लंबे समय से मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा है.
लेकिन मां काली स्वयं सहायता समूह पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है. यहां पढ़ रहे बच्चों का कहना है कि उन्हें भरपेट खाना नहीं दिया जाता है. वहीं मेन्यू में जिन भोज्य पदार्थों के बारे में लिखा हुआ है, वो भी नहीं मिलता है. वैसे तो मिड डे मील में बच्चों को पापड़, सलाद, अचार और मीठा देना है, लेकिन बच्चों ने बताया कि उन्हें ये सब कभी नसीब नहीं होता.
अब इसकी शिकायत परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर मुंगेली कलेक्टर जनदर्शन में की है. साथ ही बीईओ और एसडीएम कार्यालय में भी लोगों ने इसकी शिकायत की है, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि बीईओ आते तो हैं, लेकिन जांच के नाम पर केवल लीपापोती करके चले जाते हैं. वहीं इस पूरे मामले में मुंगेली कलेक्टर ने जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.