प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: गोपालगंज के भोरे प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में उस समय अपरा तफरी मच गई, जब कार्य योजना को लेकर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी और चकरवां खास पंचायत के मुखिया पति के बीच जमकर हाथपाई हो गई. बाद में स्थानीय कर्मियों और प्रखंड कार्यालय में मौजूद लोगों के द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया. घटना के बाद बीडीओ मनरेगा कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

घटना को लेकर तुरंत ही पुलिस को बुला लिया गया. तब तक मुखिया पति और उनके साथ आए लोग प्रखंड कार्यालय से बाहर निकल गए. इसके बाद पंचायत की मुखिया और कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कार्यालय में मुखिया पति के साथ मारपीट

मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन ने अपने आवेदन में कहा है कि, वह अपने कार्यालय में बैठकर कार्य निपटा रहे थे. इसी दौरान चकरवां खास पंचायत के मुखिया पति विजय तिवारी और राकेश सिंह सहित पांच की संख्या में लोग एक साथ कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में घुसते ही गाली गलौज कर हाथापाई करने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी दी.

उन्होंने बताया कि, जिस समय यह घटना हुई, उस समय लेखपाल ललन कुमार, पंचायत रोजगार सेवक आफताब आलम और प्रमोद कुमार के साथ वे कार्य कर रहे थे. उन्होंने सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने और टेबल पर रखे कागजातों को फेंक देने का भी आरोप लगाया है. इस दौरान कार्यालय में मौजूद सभी कर्मियों को बाहर निकाल कर मारपीट की गई. इसके बाद सूचना मिलने पर बीडीओ पहुंचे. फिर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

महिला मुखिया नें दिया थाने में आवदेन

इस मामले में दूसरी तरफ से चकरवा खास पंचायत की मुखिया अर्पिता देवी ने भी थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वह दिन के लगभग ढाई बजे मनरेगा कार्यालय में गई थी. उसे समय वहां कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन और भोरे पंचायत की मुखिया के पति अर्जुन सिंह मौजूद थे. उनके द्वारा योजना के बारे में जब चर्चा की जा रही थी, तो कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा योजना में कमीशन की मांग की जाने लगी. एक ही योजना में तीन-तीन बार पैसे मांगे गए. जब मुखिया द्वारा इसका विरोध किया गया, तो कार्यक्रम पदाधिकारी ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दिए. साथ ही दरवाजा बंद कर महिला मुखिया के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की.

मामले में दर्ज हुई तीसरी शिकायत

वहीं, इस मामले में तीसरा प्रतिवेदन भी भोरे थाना के लछिचक गांव निवासी नीरज कुमार राम ने स्थानीय भोरे थाने में दी है. आरोप है कि वह अपना जॉब कार्ड बनवाने के लिए भोरे मनरेगा कार्यालय गए थे. इस बीच मनरेगा कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर तोड़ फोड़ की आवाज सुनाई दे रही थी. जब पीड़ित के द्वारा दरवाजा खटखटाया गया, तो चकरवा खास पंचायत के मुखिया पति विजय तिवारी राकेश सिंह. सहित पांच लोगों के द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए पीड़ित के साथ गाली गलौज और मारपीट की गई.

मुखिया संघ के अध्यक्ष ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

वही इस मामले में भोरे मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहन कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि., घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी को आपसी सामंजस बनाकर काम करना चाहिए. लेकिन चिंता की बात यह है कि एक फाइल के लिए अगर मुखिया कार्यालय में 20 बार चक्कर लगाता है. अपना कार्य छोड़. पदाधिकारी को इस पर भी विचार करना चाहिए. हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.

बीडीओ ने कही ये बात

इस संबंध में भोरे के बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधि और सरकारी कर्मी के बीच आपसी समन्वय बनाकर ही कार्य किया जाता है. मनरेगा कार्यालय में जो घटना हुई है. वह काफी निंदनीय है. मामला पुलिस के पास है पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.

एसपी तक पहुंचा मामला

वहीं, भोरे ब्लॉक कार्यालय के अंदर हुई घटना को लेकर. जिला प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है.एसपी अवधेश दीक्षित नें इस मामले में मुखिया पति पर प्राथमिकी दर्ज करते हुये. गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- NTPC में वेतन नहीं मिलने से मजदूरों में भारी आक्रोश, रेलवे ट्रैक को किया जाम, मांगे नहीं पूरी होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी