दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह पांच बजे सदर बाजार के फिल्मिस्तान में तीन मंजिला बेकरी इमारत में भीषण आग लग गई. जिसमें दम घुटने से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 56 लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाल गया है. दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर ट्वीट कर घटना को खौफनाक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना को बताया दुखद…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर जताया दुख

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

आग में झुलसे लोगों को पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी भी आग बझाने में दमकल कर्मियों की टीम लगी हुई है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इमारत में पौकेजिंग और बैग बनाने का काम चलता था.