स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच इन दिनों चरम पर है, जहां देखों वहीं फीफा का फीवर देखने को मिल रहा है। हर दिन एक से एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, कभी उलटफेर हो जा रहे हैं, तो कभी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीमों का जलवा भी देखने को मिलता है, शुक्रवार को खेले गए मुकाबों में जहां ब्राजील ने बाजी मारी, तो नेमार ने भी गोल दागा और कई रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिए, नाइजीरिया ने मैच में जीत हासिल कर अर्जेंटीना की उम्मीदों को जिंदा रखा है, तो वहीं स्विटजरलैंड ने भी अपना मैच जीत लिया।

ब्राजील ने कोस्टारिका को हराया

फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील और कोस्टारिका के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मैदान में स्टार खिलाड़ी नेमार का गोल देखना चाहते थे, और उनकी हसरत भी इस मैच में पूरी हो गई, नेमार ने शानदार गोल दागा, कोस्टारिका के खिलाफ खेले गए इस मैच में ब्राजील ने 2-0 से जीत हासिल कर ली, ब्राजील और कोस्टारिका के बीच मैच भी ड्रॉ की ओर बढ़ ही रहा था, तभी मैच के आखिरी समय में ब्राजील के खिलाड़ियों ने गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया, ब्राजील की ओर से कोटिन्हों और नेमार ने गोल दागे।

इस गोल के साथ ही नेमार ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला, और इंटरनेशनल फुटबॉल में ब्राजील की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए, अब नेमार से आगे ब्राजील के  पेले और रोनाल्डो आगे हैं, पेले के 77 गोल हैं, तो वहीं रोनाल्डो के 62 गोल, उम्मीद है कि जल्द ही नेमार इन्हें भी पीछे छोड़ देंगे।

नाइजीरिया ने आइसलैंड को हराया

फीफा वर्ल्ड कप में नाईजीरिया और आइसलैंड के बीच भी अहम मुकाबला खेला गया, जहां नाईजीरिया ने आइसलैंड को करारी शिकस्त दी। नाइजीरिया की इस जीत के साथ अब अर्जेंटीना के भी नॉकआउट राउंड में जाने की संभावनाएं जिंदा हो गई हैं।

नाइरीजिरया ने आइसलैंड को 2-0 से हराया, नाइजीरिया की ओर से मुसा ने दोनों गोल दागे, मुसा ने मैच के 49वें मिनट में गोल किया, और फिर मैच के 75वें मिनट में एक और गोल दाग दिया, जबकि इसके जवाब में आइसलैंड ने एक भी गोल नहीं किया, जबकि इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट में आइसलैंड की टीम ने अर्जेंटीना से ड्रॉ खेला था।

स्विटजरलैंड ने सर्बिया को हराया

वहीं फीफा वर्ल्ड कप में शुक्रवार को तीसरा मुकाबला स्विटजरलैंड और सर्बिया के बीच खेला गया, जहां स्विटजरलैंड ने शानदार जीत दर्ज की, इस मैच को स्विटजरलैंड ने 2-1 से जीता।

मैच के 5वें ही मिनट में सर्बिया के खिलाड़ी मोट्रोविक ने गोल दागकर अपनी टीम सर्बिया को आगे तो कर दिया, लेकिन इस दबदबे को सर्बिया की टीम पूरे मैच में नहीं बना के रख पाई, और मैच के 52वें में स्विटजरलैंड के खिलाड़ी शाका को एक मौका मिला, और उन्होंने गोल दागने में कोई चूक नहीं की, इस गोल के साथ ही मैच में रोमांच एक बार फिर से बढ़ गया, और अब मुकाबला बराबरी पर आ चुका था, और मैच के आखिरी मिनट में शकीरी ने गोल दागकर अपनी टीम स्विटजरलैंड को जीत दिला दी, इस गोल के साथ ही स्विटजरलैंड की टीम ने मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया ।