स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, अब सभी टीम इस सेचुएशन में पहुंच चुकी हैं जहां एक गलती बहुत भारी पड़ जाएगी, एक हार टूर्नामेंट से बाहर कर देगी, फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार से प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए, और नॉकआउट राउंड के पहले ही दिन दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला था, जिनपर दुनियाभर की नजर टिकी हुई थी, एक मेस्सी की अर्जेंटीना, और दूसरी रोनाल्डो की पुर्तगाल, दोनों ही खिलाड़ी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं, स्टार हैं अपने शानदार खेल से कई खिताब जीत चुके हैं, लेकिन अबतक दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप नहीं जीत सके हैं, इस बार सबकी नजर मेस्सी और रोनाल्डो की टीम पर थी कि क्या इस बार ये महान खिलाड़ी कमाल कर पाएंगे, अपनी टीमों को चैंपियन बना पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, मेस्सी की टीम अर्जेंटीना फ्रांस से हारकर बाहर हो गई, मेस्सी कोई गोल ही नहीं कर सके, तो वहीं रोनाल्डो की पुर्तगाल की टीम को भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, उरुग्वे ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया, इस हार के साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
पुर्तगाल टूर्नामेंट से बाहर
प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे और पुर्तगाल की टीम के बीच मुकाबला था, सबकी नजर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर थी, क्या रोनाल्डो कमाल कर पाएंगे, लेकिन उरुग्वे ने ऐसा खेल दिखाया कि पुर्तगाल को हार का सामना करना पड़ा, पुर्तगाल को उरुग्वे ने 2-1 से हरा दिया। मैच में पहला गोल उरुग्वे की टीम ने दागा, मैच के 7वें मिनट में ही कवानी ने गोल कर अपनी टीम उरुग्वे को आगे कर दिया। हलांकि हाफ टाइम तक इस एक गोल के सहारे उरुग्वे की टीम 1-0 से आगे रही, लेकिन हाफ टाइम के बाद मैच के 55वें मिनट में शानदार खेल दिखाते हुए पुर्तगाल के खिलाड़ी पेपे ने गोल दाग दिया, और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। लेकिन अभी तो उरुग्वे की असली पिक्चर बाकी थी, रोनाल्डो लगातार निराश कर रहे थे, लेकिन उरुग्वे के खिलाड़ी कवानी ने एक बार फिर से जोर लगाया और मैच के 62 वें मिनट में एक और गोल दाग दिया, इस एक गोल की बदौलत उरुग्वे की टीम मैच में 2-1 से आगे हो गई, और यही गोल पूरे मैच में निर्णायक साबित हुआ, उरुग्वे की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि पुर्तगाल की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई, इस हार के साथ ही रोनाल्डो का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर से चकनाचूर हो गया। जबकि उरुग्वे की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।