स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच अपने चरम पर है, फीफा वर्ल्ड कप में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाईवोल्टेज मुकाबले हो रहे हैं। फुटबॉल के इस महासंग्राम में बीते शुक्रवार तो तीन मैच खेले गए, तो वहीं आज तो चार मैच का आनंद आप उठा सकते हैं, छुट्टी का दिन है, और अगर आप स्पोर्ट्स लवर हैं, तो आपके लिए बहुत ही शानदार मौका है, क्योंकि फीफा वर्ल्ड कप के आज बैक टू बैक मुकाबले चलने वाले हैं, एक खत्म हुआ तो दूसरा शुरू।
आज का पहला मुकाबला
आज का पहला मैच फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, और इस मैच में फ्रांस के खेल पर सबकी नजर रहेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
आज का दूसरा मुकाबला
आज का दूसरा मैच अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच खेला जाएगा, बीते शुक्रवार को रोनाल्डो का शो देखने को मिला, तो आज मेस्सी का मैजिक देखने को मिलेगा, क्योंकि मेस्सी भी किसी भी कीमत पर अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहेंगे। मेस्सी अर्जेंटीना के खिलाड़ी हैं, अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच मुकाबले का आनंद आप भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से उठा सकते हैं। अर्जेंटीना वो टीम है जो दो बार तो वर्ल्ड कप जीत चुकी है, पिछली बार साल 2014 में फाइनल तक का भी सफर तय किया था, लेकिन जर्मनी से फाइनल में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था, वैसे तो मेस्सी ने कई ट्रॉफियां जीती हैं, लेकिन मेस्सी के साथ भी अबतक वर्ल्ड कप का तमगा नहीं जुड़ा है, ऐसे में इस बार के वर्ल्ड कप में मेस्सी अपना मैजिक यहां भी दिखाना चाहेंगे।
आज का तीसरा मुकाबला
अभी मुकाबलों का दौर खत्म नहीं होने वाला है, दो मैच के बाद तीसरा घमासान पेरू और डेनमार्क के बीच खेला जाएगा, और ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा।
आज का चौथा मैच
जनाब फीफा वर्ल्ड कप है अभी भी मैचेस का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है, आज का चौथा मैच भी खेला जाएगा, हलांकि ये मैच देर रात शुरू हो रहा है, चौथा मुकाबला क्रोएशिया और नाइजीरिया के बीच खेला जाएगा, ये मैच भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे से शुरू होगा।
तो है न छुट्टी के दिन फीफा वर्ल्ड कप में एक से बढ़कर एक सुपर मुकाबले, तो जल्दी से अपने काम निपटा लें, और तैयार रहें इन सुपर मुकाबलों का आनंद लेने के लिए। क्योंकि आज मेस्सी भी मैदान पर नजर आने वाले हैं।