स्पोर्ट्स डेस्क- फुटबॉल के शौकीनों के लिए आज का दिन भी सुपरसंडे होने वाला है, क्योंकि फुटबॉल का महासंग्राम तो चल ही रहा है, साथ ही आज भी एक नहीं बल्कि तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें एक से बढ़कर एक टीम आमने-सामने होने वाली हैं, ब्राजील की ओर से नेमार मैदान पर नजर आने वाले हैं, तो वहीं पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी भी टूर्नामेंट में आगज करने जा रही है।
पहला मुकाबला
आज का पहला मुकाबला कोस्टारिका और सर्बिया के बीच खेला जाएगा, ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से शुरू होगा।
दूसरा मुकाबला
आज का दूसरा मुकाबला जबरदस्त होने वाला है, क्योंकि ये मैच पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी और मैक्सिको के बीच खेला जाएगा, इस मैच का मजा आप भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से ले सकते हैं। इस मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि अगर जर्मनी की टीम पिछली बार खिताब जीत चुकी है, और टीम गेम दिखाने वाली टीम मानी जाती है, तो मैक्सिको भी इस बार कमाल कर रही है, कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है।
जर्मनी टीम का फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है, क्वालीफाइंग राउंड के बाद जर्मनी की टीम एकमात्र जीत सऊदी अरब के खिलाफ दर्ज की है। जर्मनी की नजर खिताब बरकरार रखने की तीसरी टीम बनने पर रहेगी, और इसके लिए वो विजयी आगाज करना चाहेगी, इससे पहले ब्राजील और इटली ही ऐसी दो टीम हैं जो वर्ल्ड कप खिताब बरकरार रखने में कामयाब रही हैं। जर्मनी का सामना आज जिस टीम से है वो लगातार सात जीत हासिल करके वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई की है, और अपने शानदार फॉर्म में चल रही है। हलांकि इससे पहले पिछली बार कन्फेडरेशन कप में जब दोनों टीम आमने-सामने हुईं थीं तो जर्मनी ने मैक्सिको को हराया था, अब देखना ये है कि आज किस टीम को जीत मिलती है।
आज का तीसरा मैच
आज का तीसरा मुकाबला भी जबरदस्त रहने वाला है क्योंकि ये मैच ब्राजील और स्विटजरलैंड के बीच है। जहां ब्राजील की टीम से नेमार आज मैदान पर खेलते नजर आने वाले हैं, इस मैच का लुत्फ आप भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से उठा सकते हैं।
इस मैच में सबकी नजर ब्राजील के खिलाड़ी नेमार पर टिकी होगी, और उनके फिटनेस पर, क्योंकि दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार पैर के फ्रैक्चर से उबर तो चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने मार्च में ऑपरेशन कराया था। लेकिन ब्राजील की टीम के लिए ये चिंता का विषय भी है, क्योंकि फरवरी में मार्शेले के खिलाफ पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलते हुए नेमार को चोट लग गई थी तब से वो सिर्फ 129 मिनट ही मैदान पर रह सके हैं।
ये बात तो तय है कि ब्राजील नेमार से उम्मीदें बहुत लगाकर बैठी है, ऐसे में नेमार पर भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती रहने वाली है।
नेमार के नाम अभी 55 इंटरनेशनल गोल हैं, वो ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल दागने वाले रोमारियो के बराबरी पर आ चुके हैं। अब उनसे आगे हैं सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो जिनके 62 गोल हैं, और पेले जिनके 77 गोल हैं।