रोहित कश्यप,मुंगेली। व्यापार मेला के पांंचवे दिन स्टालों में दोपहर से भीड़ देखने को मिली. बच्चों की विशेष भीड़ झूले वाले मैदान में, तो बनारसी साड़ी, खादी कपड़े, सॉल, श्रृंगारिक स्टॉल महिलाओं को अपनी ओर खींच रहा है.

दिनेश गोयल ने बताया कि स्टालों की संख्या बढ़ने के साथ स्थान भी बढ़ गया है. स्टालों में आने वालों के आसपास भीड़ अधिक न हो , इसलिए इस बार सभी झूले को अलग स्पेश दिया गया है. स्टाल वाले संतुष्ट हैं. दोपहर बच्चों का विशेष कार्यक्रम प्रोजेक्ट दिया गया था. बच्चे ‘कबाड़ से जुगाड़’ विषय पर तैयार करके सामाग्री लेकर आये थे. इस प्रोजक्ट वर्क प्रतियोगिता के निर्णायक पीएस ठाकुर, मोनी चक्रधारी व सुधारानी शर्मा रहे.

बच्चों ने आकर्षक वर्क करके लोगों को प्रभावित किया. लोग आश्चर्य से देखते रहे कि हमारे आसपास कितने काम की चीजें हैं, जिन्हें हम नजर अंदाज कर देते हैं. ‘कबाड़ से जुगाड़’ प्रोजेक्ट वर्क में प्रथम स्थान रीना शर्मा, द्वितीय स्थान अर्पिता ठाकुर एवं तृतीय स्थान ऋतु चंद्राकर ने प्राप्त किया. बता दें कि कार्यक्रम का डिजीटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.