दिल्ली ब्लास्ट मामले में सुरक्षा अजेंसियां ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुईं है. मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए सुरक्षा अजेनकियों ने दो और डॉक्टरों को गिरफ्तार किया हैं. उत्तर प्रदेश एटीएस (UPATS) द्वारा डॉ परवेज़ अंसारी के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इस संदिग्ध डॉक्टर का सहारनपुर से संबंध सामने आया है. परवेज़ अंसारी के घर से जो कार बरामद हुई है, वह सहारनपुर आरटीओ से रजिस्टर्ड है. यह खुलासा अहम है क्योंकि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार किया गया दूसरा डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का ही रहने वाला है. इसके अलावा पुलवामा से डॉ सज्जाद अहमद को गिरफ्तार किया गया है.
परवेज़ अंसारी की कार (UP11BD3563) पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का Car Pass लगा हुआ मिला है. एटीएस इस बात की जांच कर रही है कि क्या परवेज़ और पहले से गिरफ्तार डॉ आदिल के बीच कोई तालमेल था या नहीं. जांच में यह बात सामने आई है कि फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़ा गया डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर से जुड़ा हुआ है. एक ही जिले से दो डॉक्टरों का एक जैसे मामलों में सामने आना जांच एजेंसियों के लिए गंभीर विषय है.
बरामद कार का पंजीकरण
डॉ परवेज़ अंसारी के घर से मिली कार का रजिस्ट्रेशन सहारनपुर आरटीओ से हुआ है. कार पर लगे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के Pass के संबंध में भी जांच की जा रही है. यह सभी कड़ियां आतंकवादी मॉड्यूल के गहरे और स्थानीय नेटवर्क की ओर इशारा करती हैं. इसके अलावा मड़ियांव में छापामारी के बाद यूपी ATS लोकल पुलिस के साथ अब लालबाग में रेड कर सकती है.
लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में 12 की मौत
बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक कार में जोरदार धमाका हुआ. ब्लास्ट इतना तेज था कि कई सौ मीटर तक इसका असर देखा गया. धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. घायलों को एलएनजेपी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. ब्लास्ट से पूरा दिल्ली दहल गया और राष्ट्रीय स्तर पर अफरा-तफरी मच गई. कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक पुलिस रेड कर रही है. फरीदाबाद में भी जांचकर्ताओं को भेजा गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

