शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के माना क्षेत्र के बरौंदा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस हमले में दोनों ही पक्षों के 10-10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज जांच कर रही है.
माना कैम्प थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते नारद और डहरिया परिवार के बीच विवाद हुआ और दोनों ही पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें दोनों पक्षों से 10-10 लोग घायल भी हुए है. जिसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर जाकर हालात को नियंत्रित कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि माना कैम्प में दोनों ही पक्षों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 506 बी के तहत बलवा का अपराध दर्ज किया जा रहा है. पूरे मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.