प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आवास आवंटन को लेकर पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि आपस भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. हमले में प्रधान प्रतिनिधि, उनके बड़े भाई व मां गंभीर रूप से घायल हो गईं. मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. तीनों लोगों का इलाज सीएचसी बाघराय में होने के बाद डॉक्टरों ने प्रधान प्रतिनिधि समेत उनके भाई को इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया.
पूरी घटना जिले के बाघराय थाना क्षेत्र बिहार विकास खंड के रोर गांव की है. यहां रोर गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडेय मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे जरुरी काम से ब्लॉक गए थे. इसी बीच एक चाय की दुकान पर पूर्व प्रधान रनबहादुर सिंह भी मौजूद थे. किसी बात को लेकर दोनों जन के बीच कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा- सपा घटिया राजनीति का असफल प्रयास कर रही
बताया जा रहा है कि पुरानी राजनीतिक रंजिश के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई. मारपीट हो ही रही थी कि इसी दौरान घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रधान के समर्थक मौके पर पहुंच गए. जिससे विवाद और बढ़ गया. हमले में घायल प्रधान प्रतिनिधि ब्लॉक के कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में बड़ा हादसा: भूकंप के बाद 5 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
वहीं प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर उनके भी समर्थक मौके पर पहुंच गए. जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरु हो गई. इसी बीच घटना की सूचना बाघराय थाना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची औऱ मामले को शांत कराया. मारपीट रोर ग्राम सभा में आवास आवंटन व पुरानी राजनीतिक रंजिश के चलते हुई.
इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य का मंदिर में प्रवेश वर्जित, लगाया गया पोस्टर
इस हमले में वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि संतोष पांडेय, भाई उमेश पांडेय व उनकी मां राजरानी पांडेय घायल हो गईं. पुलिस ने घायलों को इलाज के बाघराय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दो लोगों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- हाथों में मेहंदी लगाकर बारात का इंतजार करती रही दुष्कर्म पीड़िता, घर में ताला लगाकर दूल्हा हुआ फरार
मामले को लेकर थानाध्यक्ष बाघराय अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि दोनों पक्षों में आवास आवंटन के मुद्दे को लेकर हाथापाई व मारपीट हुई है. मामले की गहतनता से जांच की जा रही है. किसी भी तरह विवाद अब बढ़ने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान रन बहादुर सिंह व पवन सिंह उर्फ बिक्कू सिंह का शांति भंग के तहत चालान किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक