कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शहर में शनिवार को लंबित प्रकरणों में समझौता और निपटारे के लिए नेशनल लोक अदालत लगाई गई। लोक अदालत में समझौता के पहले बिजली प्रकरण को लेकर मारपीट की घटना हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर कुछ बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली वितरण कंपनी के कोर्ट प्रकरणों से तंग आकर सहायक यंत्री आरएस भदौरिया की जमीन पर लिटाकर लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी। सहायक यंत्री भदौरिया ने कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि जब वकीलों व पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर एई भदौरिया को भीड़ से बचाया।
क्यों गुस्साए थे उपभोक्ता
नेशनल लोक अदालत में पहुंचे उपभोक्ताओं में सैंकड़ों उपभोक्ता ऐसे थे जो बिल जमा कर चुके थे। बाबजूद इसके उनका कोर्ट प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर कई लोगों को एक कनेक्शन के दो-दो बिल पकड़ा दिए गए थे। एई भदौरिया उपभोक्ताओं की सुनने तैयार नहीं हो रहे थे। कोर्ट फीस के नाम और 2 हजार रुपए की वसूली का आरोप भी विद्युत कंपनी पर लगाया गया।
इनका कहना है
बार काउंसिल के अध्यक्ष शैलेन्द्र समाधिया ने बताया कि आज नेशनल लोक अदालत में कुछ उपभोक्ताओं की प्रकरणों को लेकर एई भदौरिया से बहस हो रही थी। इसी दौरान हाथापाई हो गई। जब कुछ वकीलों ने और वहां मैजूद पुलिस ने यह देखा तो उन्हें भीड़ से बचाया।
नोटिस को लेकर बहस करने लगे
पीडि़त एई आरएस भदौरिया ने बताया कि मैं लोक अदालत में बैठा था तब कुछ अज्ञात लोग आए और मुझसे नोटिस को लेकर बहस करने लगे। उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक